सावन स्पेशल: घर बैठे ऐसे करें आनंदेश्वर के दर्शन

अब कोई भी भक्त बाबा आनंदेश्वर के दर्शन से वंचित नही रह पायेंगे। जो भक्त किन्हीं कारणों से मन्दिर नही आ सकते वे ऑनलाइन होकर बाबा आनंदेश्वर की आरती, पूजन का लाइव देख सकते हैं।

Updated : 12 July 2017, 5:37 PM IST
google-preferred

कानपुर: कानपुर के परमट के आनंदेश्वर मन्दिर में बुधवार को भगवान शिवजी पर 151 किलो लड्डू चढ़ाकर भव्य श्रृंगार किया। इस दौरान मंदिर के महंत ने बटन दबाकर ऑनलाइन पोर्टल का भी शुभारंभ किया। इस पोर्टल के जरिये आनंदेश्वर के लाइव दर्शन किये जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Dynamite News LIVE : सावन के दुर्लभ संयोग में इस तरह पूरी होंगी आपकी मनोकामनाएं

भक्त दूर रहकर भी कर सकेंगे बाबा के दर्शन

परमट स्थित गंगा किनारे आनंदेश्वर धाम मन्दिर है। बुधवार को मंदिर के महंत समेत पुजारियों ने बाबा शिव का भव्य श्रृंगार किया और 151 किलो लड्डू चढ़ाकर भोग भी लगाया। इस दौरान दूध, धतूरा, शहद, फल, बेलपत्री, मिठाई अर्पित कर अभिषेक भी किया।

यह भी पढ़ें: बहुत दिनों बाद सावन में ऐसा संयोग, ऐसे होगी आपकी मनोकामना पूरी

इस दौरान मन्दिर के महंत रमेश पूरी ने मंदिर के पोर्टल की वेबसाइट लांच किया। हालांकि पहले भी ये वेबसाइट चल रही थी लेकिन तब  खास मौके पर ही इसका प्रयोग किया जाता था। बुधवार को महंत रमेश पूरी ने सावन के खास मौके पर अब इसे प्रत्येक दिन के लिए भक्तों के लिए लांच कर दिया। वे भक्त जो दूर रहते हैं या दुनिया भर के कामों की व्यस्तता के चलते मन्दिर नही आ सकते वे ऑनलाइन होकर  आनंदेश्वर के दर्शन कर सकते हैं। इच्छुक भक्त आनंदेश्वर मंदिर की मंगला आरती, भोग पूजन, श्रृंगार और शाम की आरती को घर बैठे या कही भी इस वेबसाइट पर www.anandeshwardhaam.com पर देख सकते हैं।

महंत रमेश पुरी ने बताया कि ये बहुत ही अच्छी पहल है। अब कोई भी भक्त प्रभु के दर्शन से वंचित नही रह पायेगा। जो भक्त किन्हीं कारणों से मन्दिर नही आ पाते हैं वे  इस वेबसाइट पर भक्त आनंदेश्वर की आरती, पूजन का लाइव देख सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठको के लिए हर रोज भगवान भोलेनाथ और पवित्र सावन माह से जुड़ी धार्मिक, आध्यात्मिक कथा-कहानी, लेख और शिव मंदिरों से जुड़ी खबरों की श्रृंखला की शुरूआत कर रहा है। पूरे सावन माह तक आप भोले बाबा से जुड़ी खबरें हमारे विशेष कालम सावन स्पेशल में पढ़ सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट भी देख सकते हैं DNHindi.com

Published : 
  • 12 July 2017, 5:37 PM IST

No related posts found.