New CMD of ONGC: अरुण कुमार सिंह होंगे ओएनजीसी के नये सीएमडी, जानिये उनके बारे में

बीपीसीएल के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह भारत की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी के नए अध्यक्ष हो सकते हैं। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2022, 11:29 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की प्रमुख तेल शोधन एवं विपणन कंपनी बीपीसीएल के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह भारत की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी के नए अध्यक्ष हो सकते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक 27 अगस्त को छह उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद तेल मंत्रालय द्वारा गठित एक चयन समिति ने अरुण कुमार सिंह को इस पद के लिये उपयुक्त पाया, जिसके बाद उनका इस प्रमुख पद पर नियुक्ति का रास्ता लगभग साफ हो गया है। 

सिंह पिछले महीने बीपीसीएल से 30 साल की आयु में सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त के बाद 27 अगस्त के साक्षात्कार से पहले ही पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के प्रमुख के लिए चुने गए थे।

ओएनजीसी के नये मुखिया अरुण कुमार सिंह के पास तेल एवं गैस उद्योग का 37 साल से अधिक का अनुभव है। वह बीपीसीएल और गेल (इंडिया) लि. के शहर गैस संयुक्त उद्यम इंद्रप्रस्थ गैस लि. के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह बीपीसीएल की अनुषंगी भारत गैस रिसोर्सेज के निदेशक मंडल में भी रहे हैं।

अरुण कुमार सिंह ने अक्टूबर 2021 में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि.(बीपीसीएल) के नये चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला था।