

मुंबई में वर्सोवा तट के निकट अरब सागर में तीन मछुआरों को ले जा रही एक नाव पलटने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा लापता हो गया जबकि तीसरा व्यक्ति तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया।
मुंबई: मुंबई में वर्सोवा तट के निकट अरब सागर में तीन मछुआरों को ले जा रही एक नाव पलटने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा लापता हो गया जबकि तीसरा व्यक्ति तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया।
उन्होंने बताया कि तीनों शनिवार रात आठ से नौ बजे के बीच मछली पकड़ने के लिए नाव में सवार होकर वर्सोवा इलाके के देवाचीवाड़ी से रवाना हुए थे।
अधिकारी ने स्थानीय लोगों और पुलिस के हवाले से बताया कि नाव समुद्र तट से लगभग दो-तीन किलोमीटर दूर पलट गई।
उन्होंने बताया कि तीन व्यक्तियों में से एक तैरकर सुरक्षित बाहर आ गया। उसकी पहचान विजय बामनिया (35) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों के अनुसार, अन्य दो व्यक्तियों की पहचान उस्मानी भंडारी (22) और विनोद गोयल (45) के रूप में हुई है।
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, 'रविवार दोपहर को तलाशी अभियान के दौरान विनोद गोयल का शव मिल गया, जबकि उस्मानी भंडारी लापता है।'
उन्होंने कहा कि तेज लहरें उठने के कारण दोपहर बाद तलाशी अभियान रोक दिया गया।
खोज अभियान में दमकल विभाग, पुलिस, नौसेना, लाइफगार्ड और एक हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली जा रही हैं।
No related posts found.