स्वाति मालीवाल मामले में एक गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल द्वारा एम्स अस्पताल के पास कार सवार एक व्यक्ति के दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत के आधार पर कोटला मुबारकपुर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2023, 11:43 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल द्वारा एम्स अस्पताल के पास कार सवार एक व्यक्ति के दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत के आधार पर कोटला मुबारकपुर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान हरीश चंद्र (47) के रूप में हुई है, जिसे दिल्ली के संगम विहार से पकड़ा गया है। 

पुलिस ने कहा कि उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। (वार्ता)