Maharajganj: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन हुआ ये खास काम

डीएन संवाददाता

महराजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में लक्ष्मीपुर पीजी कॉलेज में खास काम किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

लोगों को किया जागरूक
लोगों को किया जागरूक


महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के भागीरथी कृषक पीजी कॉलेज की ओर से प्राथमिक विद्यालय तेन्दुही में आयोजित सप्तदिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शिविर के लोगों द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली प्राथमिक विद्यालय तेंदुही से होकर गांव में गई।

बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्लोगनों का प्रयोग करते हुए सड़क सुरक्षा संबंधित नियम लोगों को बताए गए। गांव में लोगों को यातायात के नियम की जानकारी दी गई और ग्रामीणों को दुर्घटना से बचने के उपाय बताए गए। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दर्जनों सीज; पढ़ें पूरी खबर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय ने संबोधित करते हुए बताया कि सुरक्षित वाहन चलाकर दुर्घटना से बचा जा सकता है।

सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें जिससे दुर्घटना के दर में कमी हो सके।

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: लक्ष्मीपुर के लोग इन दिनों रात में क्यों रहते हैं परेशान?

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद शकील सिद्दीकी, रहमत अली, अमरेश त्रिपाठी, घनश्याम पाठक राजेश पटेल, सरवरे आलम, मायापति चौधरी, शक्ति सेन त्रिपाठी सुमित सभी स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार