महाराजगंजः मकर संक्रांति पर निर्धन छात्रों के बीच बांटे फल और मिठाइयां

डीएन ब्यूरो

मकर संक्रांति और स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर इक्सीलेंस लर्निंग कैंप (आवासीय) में निर्धन छात्रों के बींच फल और मिठाइयों का वितरण किया गया। इस आयोजन में छात्रों को जागरूक बनाने का भी कार्य किया गया।

मकर संक्रांति पर गिफ्ट पाकर खुश हुए नौनिहाल
मकर संक्रांति पर गिफ्ट पाकर खुश हुए नौनिहाल


महाराजगंजः मकर संक्रांति और स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर आजाद नगर स्थित इक्सीलेंस लर्निंग कैंप (आवासीय) स्कूल में निर्धन छात्रों के बींच जवाहरलाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, महाराजगंज के छात्रसंघ कोषाध्यक्ष दीपक कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में गिफ्ट, फल और मिठाईयों का वितरण किया गया, जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।

 

छात्रसंघ पदाधिकारी व स्टाफ

इस आयोजन में दीपक व उनके अन्य साथियों ने निर्धन छात्रों को ठंड से बचाव करने समेत कई तरह की जागरूक से जुड़ी जानकारियां भी दी। इस आयोजन को सफल बनाने बनाने में दीपक के सहयोगी सोनू मद्धेशिया, अजय मद्धेशिया, रोहित मद्धेशिया, गणेश प्रजापति ने अहम योगदान दिया। 

छोटे छात्रों को गिफ्ट देते बड़े छात्र 

कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक, कई छात्र और कमलेश, अमरजीत, पवन, राकेश आदि उपस्थिति रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। फल और मिठाइयां पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।










संबंधित समाचार