विश्व मजदूर दिवस पर पीएम मोदी ने मजदूरों को दी बधाई

डीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर मजदूर दिवस की बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर मजदूर दिवस की बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ' देश के विकास में दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत करने वाले श्रमिकों को सलाम।' प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मजदूर दिवस है और इस मौके पर भारत की प्रगति में बड़ी भूमिका निभाने वाले सभी श्रमिकों को मेरा सलाम। श्रमेय जयते।

यह भी पढ़ें | पेट्रोल में इथेनाल के मिश्रण को लेकर बोले पीएम मोदी, कहा- हमारा लक्ष्य हुआ पूरा

दुनियाभर में 1 मई को मजदूर दिवस के तौर पर मनाया जाता है। हालांकि, इस साल हरियाणा सरकार ने लेबर डे नहीं मनाने का फैसला किया है। भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने 1 मई 1923 को मद्रास में मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत की थी। उस वक्त इसे मई दिवस के रूप में मनाया जाता था। अंतराष्ट्रीय तौर पर मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 1 मई 1886 को हुई थी।

यह भी पढ़ें | World Bicycle Day: स्वस्थ जीवन शैली के लिए देशवासी महात्मा गांधी से प्रेरणा लें- पीएम मोदी










संबंधित समाचार