Bharat Bandh: देश भर में 26 फरवरी को बाजार बंद और चक्का जाम का ऐलान, जानिये ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का कारण

डीएन ब्यूरो

26 फरवरी को देश के बाजार बंद रहेंगे। करीब 8 करोड़ व्यापारी हड़ताल करेंगे। जानिए कल कौन सी सेवाएं होंगी प्रभावित और किस पर पड़ेगा असर। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

26 फरवरी को रहेगा भारत बंद (फाइल फोटो)
26 फरवरी को रहेगा भारत बंद (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में बढ़ती महंगाई, वस्तु एवं सेवा कर, ईंधन के बढ़ते दाम और ई-वे बिल को लेकर कल देश में बाजार बंद रहेंगे। 26 फरवरी को करीब 8 करोड़ व्यापारी हड़ताल करेंगे। 

इस भारत बंद का आह्वान व्यापारियों का संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा किया जा रहा है। कैट के नेतृत्व में आगामी 26 फरवरी को जीएसटी के बेतुके और तर्कहीन प्रावधानों को वापिस लेने और ई कामर्स कंपनी अमेजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर भारत को बंद करने का ऐलान किया गया है। इस दौरान 8 करोड़ व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे और अलग-अलग जगहों पर धरना भी देंगे। ये व्यापारी जीएसटी में सुधार की मांग के साथ पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम का भी विरोध करेंगे।


सीएआईटी की ओर से जारी बयान कर कहा गया कि देशभर के सभी वाणिज्यिक बाजार बंद रहेंगे और सभी राज्यों के विभिन्न शहरों में धरना दिया जाएगा। देशभर के 40,000 से ज्यादा ट्रेडर्स एसोसिएशन इस बंद का समर्थन करेंगे। भारत बंद के दौरान परिवहन व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा। केवल व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित रहने की संभावना है।

सीएआईटी की ओर से जारी बयान कर कहा गया कि देशभर के सभी वाणिज्यिक बाजार बंद रहेंगे और सभी राज्यों के विभिन्न शहरों में धरना दिया जाएगा। देशभर के 40,000 से ज्यादा ट्रेडर्स एसोसिएशन इस बंद का समर्थन करेंगे। बयान में कहा गया कि पिछले चार साल में जीएसटी में करीब 950 संशोधन हो चुके हैं। जीएसटी पोर्टल में लगातार तकनीकी गड़बड़ी और अनुपालन दबाव इस सिस्टम की खामियों में शामिल हैं।










संबंधित समाचार