Omicron: देश में ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार, दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा, मुंबई में कड़े प्रतिबंध, जानिये ताजा स्थिति

डीएन ब्यूरो

देश में ओमिक्रॉन ने अब तेज रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में लगातार नये मामले बढ़ते जा रहे हैं। ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी ने सभी को भयभीत कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

देश में ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार (फाइल फोटो)
देश में ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में ओमिक्रॉन ने अब तेज रफ्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी होने लगी है। अब तक कुल 1300 मामलों की पुष्टि हुई है। इस बीच, केरल में भी 44 ओमिक्रोन के नए मामले पाए गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने माना है कि अब राजधानी में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है। 

देश में तेजी से बढ रहे ओमिक्रॉन के मामले भयभीत करने वाले हैं। अकेले महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 मरीज हो गए हैं। जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इस बीच, केरल में भी 44 ओमिक्रोन के नए मामले पाए गए हैं। अधिक जानकारी देते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट के 107 मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें | Petrol-Diesel prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी, इन शहरों में ईंधन के दाम में आया उछाल

बढ़ते मामलों के के मद्देनजर मुंबई में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लगाये गये प्रतिबंध 15 जनवरी तक बढ़ाया गया है। मुंबई पुलिस ने लोगों को समुद्र तटों, खुले मैदानों, सैरगाहों, उद्यानों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक जाने पर रोक लगाई है। 

इस बीच राजस्थान के उदयपुर जिले में ओमीक्रॉन से संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। उनका इलाज महाराणा भूपाल चिकित्सालय में चल रहा था। 15 दिसम्बर को तबीयत बिगड़ने के बाद उनको भर्ती किया गया था। पुणे से आई रिपोर्ट में बुजुर्ग के ओमीक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. हालांकि अब मृतक की ओमीक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी। 

यह भी पढ़ें | Galwan Valley Clash: चीन के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन, कई शहरों में जली चीनी झंडे और उत्पादों की होली










संबंधित समाचार