ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने विदेश मंत्रालय से कही ये बात, जानिये पूरा मामला

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को किशोर जेना के वीजा मुद्दे को सुलझाने के लिए विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की जिससे कि उनके साथी भाला फेंक खिलाड़ी आगामी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा पेश कर सकें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 August 2023, 6:46 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को किशोर जेना के वीजा मुद्दे को सुलझाने के लिए विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की जिससे कि उनके साथी भाला फेंक खिलाड़ी आगामी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा पेश कर सकें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने बुधवार को कहा कि ओडिशा के भाला फेंक खिलाड़ी का एक महीने का वीजा दिल्ली में हंगरी के दूतावास ने रद्द कर दिया है जिससे 19 से 27 अगस्त तक बुडापेस्ट में होने वाली इस प्रतिष्ठित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उनका हिस्सा लेना संदिग्ध हो गया है।

अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नीरज ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से ‘समाधान खोजने’ का आग्रह किया।

नीरज ने विदेश मंत्रालय और जयशंकर को टैग करते हुए पोस्ट किया, ‘‘अभी सुना है कि किशोर जेना के वीजा के साथ कुछ समस्याएं हैं जो उन्हें विश्व चैंपियनशिप के लिए हंगरी में प्रवेश करने से रोक रही हैं। मुझे उम्मीद है कि अधिकारी कोई समाधान ढूंढने में सक्षम होंगे क्योंकि यह उसके करियर के सबसे बड़े लम्हों में से एक है। आइए वह सब कुछ करें जो हम कर सकते हैं।’’

जेना ने विश्व रैंकिंग कोटा के जरिए विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाई है। उन्होंने 30 जुलाई को श्रीलंकाई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 84.38 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता था।

तीस जुलाई को क्वालिफिकेशन अवधि पूरी होने के बाद विश्व एथलेटिक्स द्वारा अपडेट की गई ‘रोड टू बुडापेस्ट’ सूची में 36वें स्थान पर रहने के बाद जेना ने इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था।

यह 27 वर्षीय खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले चार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ियों में से एक है। डीपी मनु और रोहित यादव ने भी क्वालीफाई किया था। रोहित हालांकि बाद में कोहनी की सर्जरी के कारण बाहर हो गए।

जून में राष्ट्रीय अंतर राज्यीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले जेना और मनु 28 सदस्यीय टीम में शामिल दो खिलाड़ी हैं जो अब तक बुडापेस्ट नहीं पहुंचे हैं।

Published : 
  • 17 August 2023, 6:46 PM IST

Related News

No related posts found.