Women Reservation Bill: यूपी सीएम योगी का पुराना वीडियो आया सामने, जानिये महिला आरक्षण बिल पर तब क्या बोले थे सांसद योगी

संसद के मौजूदा विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल लाये जाने की चर्चाओं के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये महिला आरक्षण पर तब क्या बोले थे सांसद योगी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2023, 1:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले केंद्र सरकार द्वारा संसद के मौजूदा विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल लाये जाने की चर्चाओं के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। जी न्यूज़ के साथ योगी की बातचीत का यह वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शेयर किया है और इसके जरिये उन्होंने भाजपा और योगी आदित्यनाथ को घेरने की कोशिश की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीएम योगी का यह वीडियो उस समय का है, जब वे गोरखपुर से भाजपा सांसद थे और तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस ने भी तब संसद में महिला आरक्षण विधेयक लाने की कोशिश की थी। तब इस प्रस्तावित विधेयक को भाजपा का भी समर्थन प्राप्त था और भाजपा ने अपने सांसदों के लिए ह्विप जारी कर सदन में उपस्थित रहने का कहा था। हालांकि कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी यह विधेयक तब नाटकीय रूप से लोकसभा में पास नहीं हो सका। 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश द्वारा शेयर किये गये जी न्यूज़ के इस वीडियो में बतौर भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ महिला आरक्षण पर कह रहे हैं कि इसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता, संसद में चर्चा होने से पहले पार्टी अपने स्तर पर इस पर चर्चा करे। 

1 मिनट और 9 सेकंड के इस वीडियो में योगी कह रहे हैं कि पार्टी में यदि आंतरिक लोकतंत्र है तो जनप्रतिनिधियों की बात को सुना जाये और उनके तथ्यों पर गौर किया जाये। वे ये भी दावा करते हैं कि जिन परिस्थितियों में यह बिल (महिला आरक्षण) लाया गया है, उन स्थितियों में 99 फीसदी सदस्य इसके विरोध में है। 

एक सवाल के जवाब में योगी कहते हैं कि वे इस (बिल) पर पहले पार्टी में चर्चा की मांग कर रहे हैं और इस बिल पर पहले आम सहमति बननी चाहिये। योगी पूछते हैं कि आखिर आप क्यों कांग्रेस के पाप अपने सिर पर लाना चाहते हैं। 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश इस वीडियो के साथ लिखते हैं “देखिए UP के मुख्यमंत्री का यह बयान जब वह सांसद थे। क्या यही बीजेपी की असली मंशा है? क्या इसी कारण से महिला आरक्षण विधेयक सालों तक ठंडे बस्ते में पड़ा रहा।“   

(वीडियो साभार : जी न्यूज़)

No related posts found.