मिजोरम में मतगणना के लिए अधिकारियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

डीएन ब्यूरो

मिजोरम निर्वाचन आयोग हाल में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मिजोरम में मतगणना के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण
मिजोरम में मतगणना के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण


आइजोल: मिजोरम निर्वाचन आयोग हाल में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने कहा कि एनकोर पोर्टल के माध्यम से बृहस्पतिवार को मतगणना का पूर्ण अभ्यास होगा।

अतिरिक्त सीईओ एच. लियानजेला ने कहा कि तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना में 4,000 से अधिक कर्मी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि राज्यभर के 13 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी जिसमें 40 हॉल होंगे।

लियानजेला ने कहा,''मतगणना के लिए 399 ईवीएम मेजें और 56 डाकपत्र मेजें और 4000 से अधिक कर्मी होंगे।''

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला ने कहा,''मतगणना के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।''

उन्होंने कहा था कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), भारतीय आरक्षित वाहिनी और मिजोरम सशस्त्र पुलिस को तैनात किया गया है।

मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ था जिसमें रिकॉर्ड 80 प्रतिशत वोट डाले गए। विधानसभा चुनाव में 18 महिला उम्मीदवारों समेत 174 उम्मीदवार मैदान में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने 23 और आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारकर अपनी किस्मत आजमाई है।

मणिपुर में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में एमएनएफ ने 26 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि जेडपीएम को आठ सीटें, कांग्रेस को पांच और भाजपा को एक सीट मिली।










संबंधित समाचार