Rajasthan: कोटा को आवारा मवेशी मुक्त शहर बनाने के लिए अधिकारियों की तय होगी जिम्मेदारी

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के कोटा में कई करोड़ रुपए खर्च कर बनाई गई देवनारायण एकीकृत आवासीय पशुपालन योजना के अस्तित्व में आ जाने के बावजूद शहर में आवारा पशुओं के घूमने पर अब अधिकारियों की शहर को आवारा मवेशी मुक्त कराने की जिम्मेदारी तय की जाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल


कोटा: राजस्थान के कोटा में कई करोड़ रुपए खर्च कर बनाई गई देवनारायण एकीकृत आवासीय पशुपालन योजना के अस्तित्व में आ जाने के बावजूद शहर में आवारा पशुओं के घूमने पर अब अधिकारियों की शहर को आवारा मवेशी मुक्त कराने की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

प्रदेश के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर कोटा शहर को आवारा मवेशी मुक्त बनाने के संकल्प के साथ कोटा नगर विकास न्यास की ओर से बनाई गई।

अनूठी देवनारायण एकीकृत आवासीय पशुपालन योजना के तहत शहर की सड़कें आवारा मवेशी मुक्त नहीं हो पाने के बाद  धारीवाल ने सख्त फैसला किया है कि अब अधिकारियों पर ही कोटा शहर को आवारा मुक्त बनाने की जिम्मेदारी तय होगी और उन्हें यह काम समयबद्ध तरीके से पूरा करना पड़ेगा।(वार्ता)










संबंधित समाचार