थाने पर जुटे अधिकारी व अधिवक्ता, जानें नए कानून को लेकर क्या हुई खास चर्चाएं

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाने पर अधिकारी व अधिवक्ताओं से नए कानून को लेकर विस्तार से चर्चाएं की गईं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुरंदरपुर थाने पर मीटिंग
पुरंदरपुर थाने पर मीटिंग


पुरंदरपुर (महराजगंज): जनपद के समस्त थानों पर कानून में हुए नए बदलाव को लेकर अधिवक्ताओं व अधिकारियों के साथ सोमवार को मीटिंग की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना भिटौली में नए कानून को लेकर चर्चा की गई। इसी क्रम में पुरंदरपुर थाने पर क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में निरीक्षक, हेड मोहर्रिर, थाना मुंशी, अधिवक्ताओं के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में नए नियमों कानून में धाराओं को विभक्त करते हुए नए कानून को जोडा गया है, इसके संबंध में पूर्ण रूप से बताया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पकड़ी जंगल में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में सनसनी, जानिए पुरंदरपुर की पूरी घटना

आने वाले नए कानून में क्रियाकलाप कार्यवाही जुर्माना व सजाओं के बारे में भी विस्तार से विधिपूर्ण तरीके से सभी को समझाया गया।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें | थाने से नहीं मिला न्याय तो पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार, जानें पूरा मामला

थानाध्यक्ष पुरंदरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया कि बैनर पोस्टर, हैंडबिल व पंपलेट वितरित करते हुए कानून के बारे में जानकारी दी गई है। 










संबंधित समाचार