Odisha: ओडिशा के भद्रक में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, दो घायल

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक स्कूली छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


भद्रक: ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक स्कूली छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि पुरी की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पुल से नीचे गिर गई। कार कोलकाता की तरफ जा रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल पर सवार आलोक मोहंती (25) की अस्पताल में मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल है। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के अगरपाड़ा-बोंथ रोड पर धनगर चौक पर माल से लदे एक ट्रैक्टर ने दो स्कूली छात्रों को कुचल दिया। इस हादसे में मारे गए छात्र की पहचान आदित्य केसरी जेना (10) के रूप में हुई है।

उसने बताया कि यह हादसा उस दौरान हुआ जब दोनों छात्र स्कूल से लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, दूसरे घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।










संबंधित समाचार