Odisha: 100 करोड़ रुपये के कारोबार वाले 100 स्टार्ट-अप स्थापित करने का लक्ष्य

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि ओडिशा का लक्ष्य 2036 तक राज्य के शताब्दी वर्ष तक 100 करोड़ रुपये के कारोबार वाले 100 स्टार्ट-अप स्थापित करना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2024, 10:47 AM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि ओडिशा का लक्ष्य 2036 तक राज्य के शताब्दी वर्ष तक 100 करोड़ रुपये के कारोबार वाले 100 स्टार्ट-अप स्थापित करना है।

प्रधान ने यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर में ‘100 क्यूब स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव’ के उद्घाटन समारोह से इतर यह बात कही।

यह भी पढ़ें: ओडिशा में नौकरी के नाम पर अभ्यर्थियों से 25 लाख रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि ओडिशा के युवा 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे और आईआईटी भुवनेश्वर राज्य की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने खनिज खोज, क्षमता बढ़ाने के लिए 155 करोड़ रुपये मंजूर किए

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधान ने कहा, “हमारा लक्ष्य 2036 तक 100 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले 100 स्टार्ट-अप स्थापित करना है। आईआईटी भुवनेश्वर द्वारा 100 क्यूब कार्यक्रम की कल्पना इसी उद्देश्य से की गई है। हम मिलकर भारत में उद्यमिता की संस्कृति बनाएंगे।”