केंद्र सरकार ने खनिज खोज, क्षमता बढ़ाने के लिए 155 करोड़ रुपये मंजूर किए

केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने खनिज अन्वेषण और क्षमता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास के लिए 154.84 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2023, 6:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने खनिज अन्वेषण और क्षमता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास के लिए 154.84 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

इस वित्तीय मदद से देश को नीलामी योग्य खनिज ब्लॉक मिल सकेंगे और खनन क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी।

खान मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘खान मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास की कार्यकारी समिति की बैठक में खनिज अन्वेषण और अन्वेषण में संस्थागत क्षमताओं को बढ़ाने से जुड़ी 154.84 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।’’

ये परियोजनाएं ग्रेफाइट, लौह, कोयला, जिंक और बॉक्साइट जैसे खनिजों की खोज की हैं।

बयान में बताया गया कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और भारतीय खान ब्यूरो की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भी राशि को मंजूरी दी गई।