केंद्र सरकार ने खनिज खोज, क्षमता बढ़ाने के लिए 155 करोड़ रुपये मंजूर किए
केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने खनिज अन्वेषण और क्षमता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास के लिए 154.84 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने खनिज अन्वेषण और क्षमता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास के लिए 154.84 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
इस वित्तीय मदद से देश को नीलामी योग्य खनिज ब्लॉक मिल सकेंगे और खनन क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने OROP पर केंद्र का ये प्रस्ताव किया अस्वीकार, कहा- इस चलन पर रोक जरूरी, पढ़ें पूरी बड़ी खबर
खान मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘खान मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास की कार्यकारी समिति की बैठक में खनिज अन्वेषण और अन्वेषण में संस्थागत क्षमताओं को बढ़ाने से जुड़ी 154.84 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।’’
ये परियोजनाएं ग्रेफाइट, लौह, कोयला, जिंक और बॉक्साइट जैसे खनिजों की खोज की हैं।
यह भी पढ़ें |
भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को केंद्र सरकार ने दी Y+ श्रेणी की सुरक्षा
बयान में बताया गया कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और भारतीय खान ब्यूरो की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भी राशि को मंजूरी दी गई।