Odisha: ओडिशा सरकार ने दी करोड़ों कीऔद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी
ओडिशा सरकार ने 14 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनके लिए 1,713.65 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इनसे 5,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने 14 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनके लिए 1,713.65 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इनसे 5,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सिंगल विंडो क्लीयरेंस अथॉरिटी (एसएलएसडब्ल्यूसीए) ने बुधवार को विद्युत, फार्मास्यूटिकल्स, प्लास्टिक, खाद्य प्रसंस्करण और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में फैली परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें |
यूपी: कैबिनेट बैठक में नई औद्योगिक विकास और निवेश नीति मंजूर
सरकार ने आनंद एक्सपोर्ट्स के 628.00 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के गंजाम जिले के सोनापुर तट पर 228.45 करोड़ रुपये के निवेश से लक्जरी रिसॉर्ट स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें |
पटनायक ने 2,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
110.24 करोड़ रुपये की लागत से जाजपुर जिले में रूफ-टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के प्रस्ताव को भी एसएलएसडब्ल्यूसीए ने मंजूरी प्रदान कर दी है।