Odisha : कांग्रेस विधायक के बेटे मनमथ राउतराय को अनुशासनहीनता के लिए पार्टी से निलंबित किया

डीएन ब्यूरो

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के सदस्य और कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय के बेटे मनमथ राउतराय को अनुशासनहीनता के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस नेता सुरा राउतराय के बेटे मनमथ राउतराय
कांग्रेस नेता सुरा राउतराय के बेटे मनमथ राउतराय


भुवनेश्वर: ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के सदस्य और कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय के बेटे मनमथ राउतराय को अनुशासनहीनता के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मनमथ को लिखे एक पत्र में पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह सलूजा ने कहा, ''यद्यपि आप पीसीसी सदस्य हैं, फिर भी आपने विशेष रूप से कहा कि आप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) से ताल्लुक नहीं रखते हैं। आपने यह भी कहा है कि आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यालयों में जाने के लिए स्वतंत्र हैं।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सलूजा ने संवाददाताओं से कहा, ''पीसीसी सदस्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसे पार्टी के भीतर अनुशासन का घोर उल्लंघन मानते हुए कमेटी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है।’’

मनमथ ने छह सितंबर को संवाददाताओं से कहा था कि वह अगला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर नहीं लड़ेंगे और अक्टूबर में अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे।

अपने निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए मनमथ ने कहा कि वह निलंबन आदेश को लेकर चकित हैं, क्योंकि वह कभी भी कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए थे।

उन्होंने कहा, ''चूंकि मैं केंद्र सरकार की शाखा में काम कर रहा था, जो बाद में एमएनसी बन गई। मैं किसी राजनीतिक दल में कोई पद धारण नहीं कर सकता। अगर किसी ने मेरा नाम शामिल किया है, तो पार्टी को उसकी जांच करनी चाहिए। अब सभी चीजें साफ हो चुकी हैं।''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छह बार के विधायक सुरेश राउतराय की जटणी सीट पर अच्छी पकड़ है। उन्होंने चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी और वह चाहते थे कि उनके बेटे मनमथ कांग्रेस के टिकट पर उनके विधानसभा क्षेत्र से अगला चुनाव लड़ें।










संबंधित समाचार