Karnataka: भाजपा विधायक की महिला के साथ आपत्तीजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत

दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर से भाजपा विधायक संजीव मतंदूर ने कथित तौर पर एक अज्ञात महिला के साथ उनकी ‘अंतरंग’ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2023, 6:46 PM IST
google-preferred

मंगलुरु: दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर से भाजपा विधायक संजीव मतंदूर ने कथित तौर पर एक अज्ञात महिला के साथ उनकी ‘अंतरंग’ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

उप्पिनंगडी थाने को दी अपनी शिकायत में विधायक ने आरोप लगाया कि पार्टी में उन्हें दरकिनार करने के लिए उनके विरोधियों द्वारा तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई और फिर इन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया गया।

उन्होंने तस्वीरें ‘वायरल’ करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

Published : 

No related posts found.