नेफ्यू रियो ने ली नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के अध्यक्ष नेफ्यू रियो ने गुरूवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 March 2018, 12:42 PM IST
google-preferred

कोहिमा: नागालैंड के नवनिर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री और नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के अध्यक्ष नेफ्यू रियो गुुरूवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। नागालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने नेफ्यू रियो को सीएम पद की शपथ दिलाई।

राजधानी कोहिमा के लोकल ग्राउंड में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी शिरकत की और रियो को मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी। बता दें कि यह चौथी बार है जब रियो नागालैंड के मुख्यमंत्री बने है। 

रियो राजभवन के बाहर शपथ लेने वाले नगालैंड के पहले सीएम बन गए हैं। यह पहला मौका है जब नगालैंड में सीएम और उनके सहयोगी मंत्रियों ने सार्वजनिक रूप से कोहिमा लोकल ग्राउंड में शपथ ली। 

No related posts found.