Nupur Sharma Row: बिहार में भी उदयपुर जैसी वारदात, नुपूर शर्मा का वीडियो देखने पर युवक को सरेआम चाकुओं से गोदा

इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले 3 हमलावर घटना के बाद से अब भी फरार हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 July 2022, 12:12 PM IST
google-preferred

सीतामढ़ी:  बिहार के सीतामढ़ी से भी उदयपुर और अमरावती जैसी एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक को मोबाइल पर नुपूर शर्मा का वीडियो स्टेटस देखने पर कुछ लोगों बीच सड़क पर चाकूओं से गोद डाला। 

घटना सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र के बहेरा गांव के निवासी अंकित झा नाम के युवक एक दुकान के सामने अपने मोबाइल फोन में नुपूर शर्मा का वीडियो स्टेटस देख रहा था। जिससे कुछ लोग नराज हो गए और अंकित पर बीच सड़क दुकान के सामने चाकूओं से हमला कर दिया।

इस हमले में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अंकित के पास के अस्पताल के भर्ती करवाया, जहां से उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया यहां अंकित को ICU में भर्ती किया गया। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले 3 हमलावर घटना के बाद से अब भी फरार हैं। 

इस मामले में पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर सवाल उठाये जा रहे हैं। अंकित पर यह हमला बीती शुक्रवार को किया गया। आरोप है कि पुलिस पहले इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अब घायल युवक अंकित झा का बयान सामने आने के बाद हड़कम्‍प मच गया है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी भय और आक्रोश बताया जा रहा है।

Published : 
  • 19 July 2022, 12:12 PM IST

Advertisement
Advertisement