Corona News Update: देश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें क्या हैं अबतक के आंकड़े

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं लोगों की मौत की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें क्या है देश में कोरोना के मरीजों के ताजा आंकड़े..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1334 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 15 हजार 712 पर पहुंच गई और इस दौरान इस संक्रमण के कारण 27 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 507 हो गया।

कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 239 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 2231 पर पहुंच गई है। 

राजस्थान में कोरोना के 44 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1395 पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के 2 डॉक्टर्स और 4 नर्स समेत 6 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।










संबंधित समाचार