

हल्दूचौड में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखंड नगर इकाई का गठन किया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष और नगर महासचिव ने नामों का ऐलान किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हल्दूचौड़: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तराखंड की नगर इकाई का गठन किया गया। इस नए संगठनात्मक ढांचे में मुकेश कुमार को नगर अध्यक्ष तथा धर्मेंद्र आर्य को नगर महासचिव मनोनीत किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,नगर इकाई का यह गठन एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडे एवं प्रदेश सचिव प्रमोद बमेठा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। लालकुआं इकाई की जिम्मेदारी मुकेश कुमार एवं धर्मेंद्र आर्य को सौंपी गई, ताकि क्षेत्र में पत्रकारिता के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत किया जा सके।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रमोद बमेठा, वरिष्ठ सदस्य भुवन प्रसाद, दिनेश पांडे, विनोद अग्रवाल, राम सागर यादव, मजाहिर खान, सोनू बत्रा, दानिश वसीम, जफर अंसारी एवं सुनील कुमार सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
नगर इकाई के गठन के दौरान पत्रकारों ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने पर चर्चा की। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन हर स्तर पर प्रयास करेगा।