नीट परिणम पर NTA सुप्रीम कोर्ट में जवाब- 1563 छात्रों के स्कोर कार्ड रद्द, ग्रेस मार्क्स वाले दोबारा देंगे परीक्षा

नीट परीक्षा परिणाम को लेकर जारी विवाद के बीच टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 June 2024, 11:16 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: डॉक्टर बनने के लिए जरूरी नीट (NEET) परीक्षा परिणाम को लेकर जारी विवाद के बीच टेस्टिंग एजेंसी एनटीए (NTA) ने गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। शीर्ष अदालत में दाखिल अपने जवाब में एनटीए ने कहा कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों की दोबारा परीक्षा होगी।

एनटीएन ने इसके साथ ही 1563 छात्रों के स्कोर कार्ड भी रद्द कर दिये हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जिन ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा आयोजित कि जायेगी।
मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर एनटीए को नोटिस जारी किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग मानने से इनकार कर दिया था।