एनएसजी और दिल्ली पुलिस ने दूसरा विशाल आतंकवाद रोधी पूर्वाभ्यास किया

आगामी स्वतंत्रता दिवस और जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) और दिल्ली पुलिस ने दूसरे विशाल आतंकवाद रोधी पूर्वाभ्यास का आयोजन किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

Updated : 7 July 2023, 8:00 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आगामी स्वतंत्रता दिवस और जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) और दिल्ली पुलिस ने दूसरे विशाल आतंकवाद रोधी पूर्वाभ्यास का आयोजन किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक इस पूर्वाभ्यास में कई एजेंसियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न स्थानों पर तीन चरणों में इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

बयान में कहा गया, ‘‘आगामी स्वतंत्रता दिवस-2023 समारोह के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए एनएसजी और दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार अपराह्न तीन बजे से लेकर शुक्रवार सुबह छह बजे तक ‘ऑल आउट-2’ पूर्वाभ्यास किया। इसमें विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी हमले की स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया जिसमें कई अन्य एजेंसियां भी शामिल हुईं।’’

बयान के मुताबिक पूरा अभियान सुचारु तरीके से संपन्न किया गया और वृहद स्तर पर हुए पूर्वाभ्यास के दौरान कोई अवांछित घटना या अनावश्यक भय का माहौल देखने को नहीं मिला। इसमें हितधारक एजेंसियों के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यक्षमता का वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया और प्रशंसा की।

बयान के अनुसार दिल्ली पुलिस ने एनएसजी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ),भारतीय वायुसेना, थलसेना, चिकित्सा सेवा, दिल्ली अग्निशमन सेवा और होटलों में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसियों सहित भाग लेने वाली सभी एजेंसियों के प्रति उनके सहयोग एवं समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

 

Published : 
  • 7 July 2023, 8:00 PM IST

Related News

No related posts found.