Amarnath Yatra 2020: अब घर बैठकर कर सकते हैं आप बाबा बर्फानी के दर्शन, यहां जानें कैसे

कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन के कारण भले ही इस बार अमरनाथ यात्रा पर ना जा सके हो, लेकिन अब घर बैठे ही श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में विराजमान बाबा बर्फानी के पहले दर्शन कर सकते है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कैसे..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 July 2020, 11:27 AM IST
google-preferred

जम्मूः पांच जुलाई, रविवार से पवित्र गुफा में सुबह-शाम दिव्य आरती शुरू होने जा रही है। कई ऐसे लोग हैं, जो कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण गुफा के दर्शन करने नहीं जा पाए हैं। ऐसे में उन लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है।

जो लोग अमरनाथ यात्रा करने नहीं जा पाए हैं, अब वो लोग घर बैठे ही बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकते हैं। पांच जुलाई, रविवार से पवित्र गुफा में सुबह-शाम दिव्य आरती शुरू होने जा रही है, जिसका पहली बार दूरदर्शन पर प्रसारण होगा। दिल्ली दूरदर्शन पर सुबह छह बजे व शाम सात बजे लाइव प्रसारण होगा। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने दूरदर्शन के साथ मिलकर प्रबंध कर लिए हैं।

बता दें कि अमरनाथ यात्रा पहले 23 जून से शुरू होने वाली थी। पर कोरोना के कहर के कारण इस यात्रा को कैंसल करना पड़ा था। वहीं जानकारी के मुताबिक यात्रा को 21 जुलाई से शुरू करके तीन अगस्त तक चल सकती है। ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था हो सकती है। सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भेजने की व्यवस्था होगी। साथ ही हर यात्री का पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा। 

Published :