अब उत्तर-दक्षिणी दिल्ली की सड़कें होंगी सुंदर और सुरक्षित, सरकार ने मरम्मत के लिए परियोजना को दी मंजूरी

दिल्ली सरकार ने महरौली-महिपालपुर सड़क सहित दो मुख्य सडक़ों के सौंदर्यीकरण के लिए 39.16 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Updated : 29 March 2023, 6:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने महरौली-महिपालपुर सड़क सहित दो मुख्य सडक़ों के सौंदर्यीकरण के लिए 39.16 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत अंधेरिया मोड़ से राष्ट्रीय राजमार्ग-48 महरौली-महिपालपुर सड़क और उत्तरी दिल्ली में बाहरी रिंग रोड के कैप्टन विक्रम बत्रा फ्लाईओवर से बुराड़ी फ्लाईओवर के बीच की सड़क को सुदृढ़ किया जाएगा।

दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली की सड़कों को सुंदर, सुरक्षित और विश्वस्तरीय बनाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दृष्टिकोण के अनुकूल सरकार ने 'मिशन मोड' के तहत सड़कों को सुदृढ़ करने का फैसला किया। दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए सरकार विशेषज्ञों से आकलन करा रही है और उनके उन्नयन के लिए कार्ययोजना तैयार कर रही है।’’

आतिशी ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सड़कों को विश्व स्तरीय मानकों के आधार पर डिजाइन कीजिए और मरम्मत कार्य के दौरान सभी सुरक्षा व संरक्षा कदमों का अनुपालन किया जाए।

मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार चरणबद्ध तरीके से शहर की दो प्रमुख सड़कों को सुदृढ़ करने के लिए कार्य कर रही है जिनका निर्माण बहुत पहले किया गया था और उनके जर्जर होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।

बयान के मुताबिक इन सड़कों का आकलन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की से कराया जा रहा है।

Published : 
  • 29 March 2023, 6:25 PM IST

Related News

No related posts found.