Corona Update: इस शहर में अब बाजार जाने के लिए प्रशासन को देने होंगे पैसे, जानें क्या है नया नियम

डीएन ब्यूरो

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में नियमों को लेकर सख्ती बरती जा रही है। ऐसे ही एक शहर में नए नियम के अनुसार अब बाजार जाने के लिए प्रशासन को पैसे देने होंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नासिकः महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना के मामले आ रहे हैं। इसे देखते हुए नासिक में नया नियम निकाला गया है।

लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने की हिदायत दी तो गई है लेकिन इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा। ऐसे में नासिक में एक नया नियम शुरू किया गया है। लोगों की इस लापरवाही को देखते हुए अब नए नियम के अनुसार यहां रहने वालों को अब हर बार बाजार जाने पर प्रति व्यक्ति पांच रुपये चुकाने पड़ेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार पांच रुपए देने पर प्रशासन की ओर से एक पर्ची दी जाएगी। इस पर्ची पर बाजार में एंट्री का वक्त लिखा होगा। खास बात यह है कि एक घंटा पूरा होने पर अगर बाजार वापसी नहीं होती है, संबंधित लोगों पर 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया जाएगा। नासिक नगर निगम की ओर से बाजार जाने वालों से पांच रुपए लिए जाएंगे। इसके साथ ही जुर्माना राशि को मिलाकर जो धन एकत्र होगा उसका इस्तेमाल कोरोना से जुड़ी सुरक्षा जैसे सैनेटाइजेशन प्रक्रिया पर खर्च किया जाएगा।

बता दें कि इस समय महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 31,643 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई। इसी अवधि में 102 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। रविवार को महाराष्ट्र ने 40,414 मामले सामने आए थे।










संबंधित समाचार