

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट संचालन करने वाली कंपनी ने अब मोनो रेल व जमीन पर चलने वाली एयर ट्रेन स्वचालित पीपुल मूवर चलाने की पहल की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर यात्रियों को अब बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। यात्री अगर घरेलू विमान से एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंचते हैं और अंतरराष्ट्रीय विमान के लिए टर्मिनल-3 तक पहुंचना है तो इसके लिए एयरपोर्ट से बाहर निकलकर अन्य वाहन से जाने की झंझट अब खत्म हो जायेगी। यात्री अंदर ही अंदर एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल (Terminal) तक कुछ ही मिनटों में पहुंच जाएंगे।
बिना किसी बाधा के होगा सफर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एयरपोर्ट (Airport) संचालन करने वाली कंपनी ने मोनो रेल व जमीन पर चलने वाली एयर ट्रेन स्वचालित पीपुल मूवर चलाने की पहल की है। इसके लिए निविदा भी जारी की जा चुकी है। इसके आवंटित होने के बाद तीन साल में इसे पूरा कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि 2027 तक यह कार्य हो जायेगा। इसके बाद यात्री एयरपोर्ट पर बिना किसी बाधा के सफर कर सकेंगे।
दिल्ली एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को कई अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं (International Facilities) मिल रही हैं। अब टर्मिनल 1, 2 और 3 को आपस में वाहन के माध्यम से जोड़ा जाएगा। ट्रेन में चार स्टॉप की व्यवस्था होगी, जहां से यात्री अपने-अपने टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे।
एक से दूसरे टर्मिनल पर पहुंचगा होगा आसान
टर्मिनलों के बीच आवागमन सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनों का उपयोग दुबई (Dubai) समेत कई एयरपोर्ट पर किया जा रहा है। इस तरह की ट्रेन से यात्री अब एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक यात्रा कर सकेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रेन की सुविधा से विमान यात्रियों को शटल बसों की आवश्यकता नहीं होगी।
एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी
यात्रियों की सुविधा के लिए इसे टर्मिनल के साथ ही एयरोसिटी और कार्गो सिटी से जोड़ा जाएगा। यह ट्रेन करीब 7.7 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इससे एयरपोर्ट की क्षमता भी बढ़ेगी। एयरोसिटी में कई फाइव स्टार होटल है। इसके चलते टर्मिनल-3 से निकलकर अंतरराष्ट्रीय व घरेलू विमान के यात्री आसानी से अपने होटल पहुंच सकेंगे।