अब यात्रा के समय नहीं रहेगी सामान की टेंशन, IRCTC आपके घर तक पहुंचाएगा आपका सामान

जल्द ही अब भारतीय ट्रेन में सफर करने वालों के लिए घर-घर सामान पहुंचाने की सुविधा शुरू की जाएगी। इससे अब यात्री बिना सामान के टेंशन की यात्री कर सकते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 13 February 2020, 5:13 PM IST
google-preferred

लखनऊः अब फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों की तरह ही ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भी सामान ले जाने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि उनका सामान अब सीधे उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज- एनएच के कहर से परेशान हो रहे ग्रामीण, निपटारा ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

जी, हां ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में भी अपने साथ सामान ले जाने की जरूरत नहीं होगी। निजी कंपनी के कर्मचारी घर से लेकर नई दिल्ली या एनसीआर में दिए गए पते पर सामान खुद पहुंचा देंगे। ये सुविधा इस महीने से शुरू होने वाली है। इसके अलावा ये सुविधा राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ कोर्ट में देसी बम से हमला, कई वकील जख्मी 

सामान ले जाने की झंझट से मिलेगा छुटकारा

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ही कारपोरेट ट्रेन लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस का संचालन कर रहा है। इसी क्रम में स्टेशन से स्टेशन डिलिवरी की सुविधा भी मिलेगी।