

निचलौल ब्लाक परिसर में सरकारी दवाएं फेंकी हुई मिलने पर सीएमओ ने नोटिस जारी कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: निचलौल ब्लाक परिसर में फेंकी हुई सरकारी दवाएं मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिस पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शुक्ला ने सीएससी अधीक्षक समेत सात लोगों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते दिन बुधवार को निचलौल ब्लाक परिसर में सरकारी सिरप और आयरन की गोलियां फेंकी हुई मिली थी। इस दौरान ब्लाक परिसर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं विभागीय कर्मचारी सरकार का सुशासन दिवस मना रहे थे।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉक्टर सहित फार्मासिस्ट की ड्यूटी भी लगाई गई थी। इस कार्यक्रम में विभाग की तरफ से आयरन की गोली और सिरप वितरित करने के लिए दी गई थी। बुधवार को परिसर में सिरप व आयरन की गोलियां फेंकी मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शुक्ला ने अधीक्षक उमेश कुमार चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, फार्मासिस्ट प्रकाश पटेल, फार्मासिस्ट एएनएम पुनीता मद्धेशिया एवं सरिता कुशवाहा तथा वार्ड ब्वॉय मुकेश गुप्ता को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से फ़ोन पर बताया कि सात लोगों को नोटिस जारी कर सबसे जवाब मांगा गया है। सही जवाब न देने पर सब के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।