Road Accident: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बस में जा घुसी इनोवा कार, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ यह दर्दनाक सड़क हादसा।

Updated : 28 November 2020, 10:41 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।

बताया जा रहा है कि रोडवेज बस में इनोवा कार ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया है। वहीं इस हादसे में इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बताया जा रहा है कि इनोवा सवार शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे था। इस गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। यह सड़का हादसा आगरा से नोएडा आने वाली लेन पर एचपी पेट्रोल पंप से कुछ दी दूर पर हुआ है। 

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इसके साथ ही वहीं इसकी घटना के जांच पड़ताल कर रही हैं।

Published : 
  • 28 November 2020, 10:41 AM IST

Advertisement
Advertisement