Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा: छात्रों के साथ सहजता कायम करने की शिक्षा विभाग की अनूठी पहल

गौतम बुद्ध नगर जिला के परिषदीय स्कूलों के छात्रों के साथ आत्मीयता और सहजता स्थापित करने के उद्देश्य से महीने के अंत में उनका जन्मदिन मनाया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोएडा: छात्रों के साथ सहजता कायम करने की शिक्षा विभाग की अनूठी पहल

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिला के परिषदीय स्कूलों के छात्रों के साथ आत्मीयता और सहजता स्थापित करने के उद्देश्य से महीने के अंत में उनका जन्मदिन मनाया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही छात्रों की शैक्षिक प्रगति को बताने के लिए शिक्षक छात्रों के घर जाकर अभिभावकों से बातचीत करेंगे। इससे छात्रों के स्कूल से गैर हाजिर रहने जैसी प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगेगा। अध्यापक अभिभावकों के साथ बैठक और संवाद भी करेंगे।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस नयी पहल से छात्र स्कूल और शिक्षकों के साथ ज्यादा सहज हो सकेंगे। इसका प्रभाव उनकी शिक्षण गुणवत्ता पर पड़ेगा। जब शिक्षक छात्र के घर पहुंचेंगे तो वह छात्र के विषय में विस्तार से अभिभावकों को बता सकेंगे। स्कूल और छात्रों के परिवार की एक दूसरे से नजदीकी बढ़ेगी। इससे छात्रों की स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि महीने में एक बार शिक्षकों और अभिभावकों की संयुक्त बैठक भी होगी। तीन महीने में एक बार शिक्षा चौपाल का आयोजन कराया जाएगा। पढ़ाई में कमजोर छात्रों का शैक्षिक स्तर सुधारने में भी ये कदम मदद करेंगे। अन्य गैर शिक्षण गतिविधियां, खेल, भ्रमण आदि जारी रहेंगे।

विभाग का मानना है कि जन्मदिन मनाने और शिक्षक-अभिभावक संयुक्त बैठक से 20 फीसदी तक छात्रों की हाजिरी स्कूलों में बढ़ जाएगी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में छात्राओं का जन्मदिन मनाया जाता है। परिषदीय विद्यालयों में यह अब शुरू हो रहा है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के मेरठ मंडल के अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा, ‘‘विभाग का यह फैसला तुगलकी फरमान है। जन्मदिन मनाने और घर-घर जाने के लिए बजट ही नहीं है। शिक्षकों पर पहले से ही गैर शिक्षण कार्यों का भार है। ऐसे में इस तरह के कामों को जोड़ देने से शैक्षिक गुणवत्ता नहीं दे पाएंगे। शिक्षक का मूल कार्य शिक्षण करना है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौतम बुद्ध नगर जिला के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि विद्यार्थियों को स्कूल के प्रति सहज करने के लिए जन्मदिन मनाने, अभिभावकों के साथ शिक्षकों का संवाद जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। शैक्षिक प्रगति को घर पर जाकर माता पिता को बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

Exit mobile version