नोएडा: धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान मची अफरा-तफरी

डीएन ब्यूरो

कथावाचक एवं बागेश्वर धाम के बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के गौतम बुद्ध नगर जिले में बुधवार को आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान परिसर में अपेक्षा से अधिक लोगों से पहुंचने से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई और अत्यधिक गर्मी के कारण कुछ बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ गई।

अफरा-तफरी (फाइल)
अफरा-तफरी (फाइल)


नोएडा: कथावाचक एवं बागेश्वर धाम के बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के गौतम बुद्ध नगर जिले में बुधवार को आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान परिसर में अपेक्षा से अधिक लोगों से पहुंचने से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई और अत्यधिक गर्मी के कारण कुछ बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ गई।

पुलिस ने बताया कि कुछ बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और कुछ लोग बेहोश हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि ‘दिव्य दरबार’ के दौरान कई बच्चे एवं लोग अपने परिजन से बिछड़ गए।

उन्होंने बताया कि कथा के दूसरे सत्र में शास्त्री ने अपने भक्तों से अनुशासन बनाए रखने एवं संयम रखने का अनुरोध किया और उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की।

 










संबंधित समाचार