नोएडा : आईजीआई और नोएडा हवाई अड्डे के बीच रैपिड रेल चलाने की तैयारी शुरू
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई), दिल्ली और नोएडा के जेवर स्थित हवाई अड्डे के बीच रैपिड रेल (नमो भारत ट्रेन) दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा (उप्र): इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई), दिल्ली और नोएडा के जेवर स्थित हवाई अड्डे के बीच रैपिड रेल (नमो भारत ट्रेन) दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बीते सप्ताह ग्रेटर नोएडा दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में बच्चों को पोलियो की दो बूंद की जगह जहर पिलाने का आरोप, आशाकर्मी से मारपीट, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि इसको लेकर 14 दिसंबर को लखनऊ में उच्चस्तरीय बैठक होने की संभावना है। उम्मीद है कि इस रूट को भी शासन से अनुमति मिल जाएगी। यह
अधिकारियों के मुताबिक, यह रूट सराय काले खां के पास से परी चौक तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानंतर पूरी तरह से एलिवेटेड रूट होगा। गाजियाबाद वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए जेवर हवाई अड्डे तक का रूट पहले ही फाइनल हो गया है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में कार्यक्रम करने आए कॉमेडियन ने हथियार के बल पर डराने का आरोप लगाया, बाद में बयान से पलटे