Crime in UP: नोएडा में दहेज को लेकर विवाहिता की मौत, हत्या का मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

कासना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव की एक विवाहिता की सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए महिला के ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

विवाहिता की मौत (फाइल फोटो)
विवाहिता की मौत (फाइल फोटो)


नोएडा:  कासना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव की एक विवाहिता की सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए महिला के ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कासना के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरधरपुर गांव में रहने वाले विपिन प्रजापति की लता (23) से दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह लता का शव घर पर पंखे के फंदे से लटका मिला।

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लता और उसके पति विपिन के बीच काफी दिनों से विवाद था। लता को शक था कि विपिन का किसी और महिला से अवैध संबंध है।

थाना प्रभारी ने बताया कि लता के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग शादी के समय से ही दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि लता के ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार तथा अन्य कीमती सामान की मांग कर रहे थे और मांगें पूरी नहीं होने की वजह से उसकी हत्या कर दी गई।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं। (भाषा)










संबंधित समाचार