नोएडा: आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कंपनियों पर मारे छापे
आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित प्रमुख रियल एस्टेट समूहों पर कर चोरी की जांच के तहत छापेमारी की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित प्रमुख रियल एस्टेट समूहों पर कर चोरी की जांच के तहत छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कारोबार से संबंधित भूटानी इंफ्रा, ग्रुप 108, लॉजिक्स और कुछ अन्य कंपनियों के समूहों के परिसरों पर छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, दोपहर को शुरू हुई छापेमारी में नोएडा, दिल्ली और हरियाणा के फरीदाबाद में कुल 37 ठिकानों की तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ें |
यूपी बिजली विभाग की छापेमारी, नोएडा में सतर्कता टीम ने 27 हजार किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी
संपर्क करने पर भूटानी इंफ्रा, लॉजिक्स ग्रुप और ग्रुप 108 की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान में जुटी टीम ने इन समूहों के खातों और भंडार की जांच की। उन्होंने कहा कि छापेमारी अभी जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भूटानी इंफ्रा ने पिछले साल बताया था कि वह नोएडा में चार परियोजनाओं में 1.5 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र विकसित कर रही है और पहली बार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बाहर गोवा सहित चार स्थानों पर अपने काम का विस्तार कर रही है।
यह भी पढ़ें |
खांसी की दूषित दवा निर्माता आरोपी कंपनी का नोएडा संयंत्र बंद, जानिये पूरा मामला
लॉजिक्स समूह ने आवासीय इकाइयों के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेक्टर के लिए बड़े स्तर पर निर्माण किया है।