Noida:गौतमबुद्ध नगर में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पांच महिलाएं गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में अलग-अलग जगहों से पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2023, 12:17 PM IST
google-preferred

नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में अलग-अलग जगहों से पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मंजू तथा क्रांति को विप्रो गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इनके पास से एक किलो 250 ग्राम गांजा मिला है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना पुलिस ने डेल्टा-प्रथम मेट्रो स्टेशन के पास से विमलेश, सुधा और मीना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक किलो 850 ग्राम गांजा बरामद किया है।

No related posts found.