Noida: यूपी में बैखौफ साइबर अपराधी, कमांडेंट को जाल में फंसाकर ठगे 75 हजार रुपये

नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 25 में रहने वाले एक कमांडेट को अज्ञात साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर उनसे 75 हजार रुपए की ठगी कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 October 2023, 4:14 PM IST
google-preferred

नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 25 में रहने वाले एक कमांडेट को अज्ञात साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर उनसे 75 हजार रुपए की ठगी कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना सेक्टर -20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर 25 में रहने वाले कमांडेंट नरेश कुमार ने बीती रात को घटना के सिलसिले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शुक्ला के अनुसार, शिकायत में कहा गया है कि कुछ दिन पूर्व नरेश कुमार के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई और फोन करने वाले ने कहा कि कमांडेंट की बहन का एक्सीडेंट हो गया है, तथा वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। शिकायत में कहा गया है कि मेडिकल इमरजेंसी और उनकी बहन का उपचार कराने के नाम पर ठग ने अपने खाते में 75,000 रुपए डलवाए।

शुक्ला ने बताया कि बाद में पीड़ित को पता चला कि वह साइबर ठगी के शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No related posts found.