नोएडा हवाई अड्डा होगा टिकाऊ और बेहद नवाचारीः स्विस राजदूत

डीएन ब्यूरो

भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत राल्फ हेकनर ने कहा है कि उनके देश के सहयोग से नोएडा में विकसित किया जा रहा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बेहद नवाचारी और टिकाऊ हवाईअड्डा होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत राल्फ हेकनर
भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत राल्फ हेकनर


नयी दिल्ली: भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत राल्फ हेकनर ने कहा है कि उनके देश के सहयोग से नोएडा में विकसित किया जा रहा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बेहद नवाचारी और टिकाऊ हवाईअड्डा होगा।

दिल्ली से सटे नोएडा के जेवर में इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का विकास यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) कर रहा है जो स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई है।

हेकनर ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा है कि स्विट्जरलैंड भारत के ढांचागत विकास में एक अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा, 'ज्यूरिख एयरपोर्ट की तरफ से बनाया जा रहा नोएडा हवाईअड्डा न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि दिल्ली के लिए भी काफी अहम होगा। यह टिकाऊ होने के साथ भारत का बेहद नवाचारी हवाईअड्डा होगा।'

उन्होंने कहा कि ज्यूरिख एयरपोर्ट भारत में दूसरे हवाईअड्डे का विकास कर रही है। इसके पहले वह बेंगलुरु में भी हवाईअड्डे का विकास कर चुकी है।

नोएडा हवाई्अड्डे का पहला चरण सितंबर 2024 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार