नोएडा: आग लगने से 3 बच्चियों की हुई मौत, पिता का शरीर भी जला

यूपी के नोएडा में एक झुग्गी में आग लगने से 3 बच्चियों की मौत हो गई। वहीं बच्चियों के पिता का शरीर 60-70 प्रतिशत जल चुका है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 31 July 2024, 12:52 PM IST
google-preferred

नोएडा: यूपी के नोएडा स्थित सेक्टर-8 की एक झुग्गी में आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये। घटना के दौरान परिवार के सभी पांच सदस्य घर में सो रहे थे। इस दौरान आग की चपेट में आने से सो रही तीन नाबालिग बहनों की मौत हो गई। बता दें कि आग की चपेट में आने से उनके माता-पिता भी झुलस गए। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि बच्चियों के पिता दौलत राम का शरीर 60-70 प्रतिशत जला है। उन्हें जिला अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। लड़कियों की मां को मामूली चोट आयी है, जिसका उपचार किया जा रहा है।

डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि आग सुबह 3-4 बजे के दौरान लगी। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला मजिस्ट्रेट तुरंत मौके पर पहुंचे। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Published : 
  • 31 July 2024, 12:52 PM IST

Advertisement
Advertisement