सरकार के नोडल अधिकारी राजन शुक्ला पहुंचे सोहगीबरवां, जानी जमीनी हकीकत

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के अति पिछड़े इलाके सोहगीबरवा, भोथाहा और शिकारपुर ग्राम सभा का अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला ने निरीक्षण किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



सोहगीबरवां (महराजगंज): अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला ने सोहगीबरवां से नवर्णगिया तक सड़क को देखा और न बनने के बारे में लोगों से जाना, जिस पर विनय सिंह पूर्व ग्राम प्रधान पति ने पूरा विवरण बताया।

विनय सिंह ने इस कोरोना महामारी में अधूरे पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में बताया जिस पर उन्होंने प्रमुख सचिव स्वास्थ से बात की और सोहगीबरवा क्षेत्र के लोगों को इलाज में आ रही परेशानी के बारे में बताया।

शुक्ला ने इंडिया मार्का हैंड पम्प के बारे में जानकारी ली, निचलौल CHC  के चिकिसा अधिकारी राजेश द्विवेदी से बांट जा रहे दवा और यहाँ के लोगो का कैसे और कहां इलाज होता है, के बारे में जानकारी ली। 

उन्होंने सोहगीबरवा में हो रहे कोरोना जांच को मौके से जाकर देखा। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी रामसजीवन मौर्य, सीओ निचलौल, तहसीलदार राहुल भट्ट, नायब तहसीलदार रवि सिंह, बीडीओ मौजूद रहे।










संबंधित समाचार