अतिथि शिक्षकों की जांच में कोई अनियमिता नहीं पायी गयी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के शिक्षा मंत्री राज कुमार आनंद ने सोमवार को कहा कि उपराज्यपाल के आदेश पर हुई जांच में दिल्ली सरकार के विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों में कोई अनियमितता सामने नहीं आयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के शिक्षा मंत्री राज कुमार आनंद
दिल्ली के शिक्षा मंत्री राज कुमार आनंद


नयी दिल्ली: दिल्ली के शिक्षा मंत्री राज कुमार आनंद ने सोमवार को कहा कि उपराज्यपाल के आदेश पर हुई जांच में दिल्ली सरकार के विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों में कोई अनियमितता सामने नहीं आयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के अनुसार कोई ‘‘कागजी (गोस्ट) शिक्षक’’नहीं है तथा केवल 109 अतिथि शिक्षकों के दस्तावेज ‘‘अधूरे’’ थे।

‘कागजी शिक्षक (गोस्ट टीचर)’ ऐसे शिक्षक होते हैं, जो सिर्फ कागजों पर मौजूद होते हैं और वेतन लेते हैं।

उपराज्यपाल कार्यालय से इस बयान पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

सितंबर, 2022 में उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में कथित अनियमितताओं तथा ‘‘कागजी शिक्षकों’’ के वेतन के नाम पर धनराशि की हेराफेरी की आंतरिक जांच का आदेश दिया था।

आनंद ने कहा, ‘‘ उपराज्यपाल की जांच रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के विद्यालयों में ‘कागजी शिक्षक जैसा कुछ नहीं पाया गया। हर शिक्षक समय से विद्यालय आ रहा है और प्रतिदिन बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करा रहा है। केवल 109 अतिथि शिक्षकों के दस्तावेज अधूरे थे और उन्हें इस बात की जानकारी दे दी गई है।’’

उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में ‘कागजी शिक्षकों के वेतन भुगतान में धन के गबन’ का जिक्र नहीं है।

उन्होंने कहा,‘‘ शिक्षकों को उपराज्यपाल द्वारा कागजी शिक्षक करार देना इस नेक पेशे में कार्यरत लोगों का अपमान है। यह हमारे ईमानदार प्रशासन का भी अपमान है। दिल्ली सरकार के विद्यालयों में करीब 16,609 अतिथि शिक्षक हैं। उनके सारे दस्तावेजों की जांच की गयी और वे ठीक पाये गये।’’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘किसी को ऐसी फर्जी जांच का आदेश देकर तथा हर काम में टांग अड़ाकर क्या मिलता है।’’










संबंधित समाचार