एपीएम गैस की कीमतों में बदलाव नहीं, रिलायंस के लिए दरें घटाई गईं

डीएन ब्यूरो

सरकार ने सीएनजी और उर्वरक बनाने में इस्तेमाल होने वाली एपीएम गैस की कीमतों में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं किया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

एपीएम गैस की कीमतों में बदलाव नहीं, रिलायंस के लिए दरें घटाई गईं(फ़ाइल)
एपीएम गैस की कीमतों में बदलाव नहीं, रिलायंस के लिए दरें घटाई गईं(फ़ाइल)


नई दीली: सरकार ने सीएनजी और उर्वरक बनाने में इस्तेमाल होने वाली एपीएम गैस की कीमतों में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं किया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

एपीएम से मतलब प्राकृतिक गैस के लिये प्रशासनिक स्तर पर मूल्य निर्धारण व्यवस्था से है।

इस तरह पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत 8.57 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) पर बरकरार रखी गई।

नए लेकिन कठिन क्षेत्रों से निकलने वाली गैस की दरों को मामूली रूप से घटाकर 12.12 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया। ऐसे ही एक क्षेत्र का संचालन रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी सहयोगी बीपी केजी बेसिन में करती है।

तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ ने एक आदेश में कहा है कि ये दरें अस्थायी हैं।










संबंधित समाचार