नित्यानंद राय ने ‘बिहार डीएनए टिप्पणी’ के लिए तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की आलोचना की

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की उनकी कथित ‘बिहार-डीएनए टिप्पणी’ के लिए आलोचना की और उनकी टिप्पणी को राज्य के ‘लोगों का अपमान’ करार दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2023, 11:50 AM IST
google-preferred

पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की उनकी कथित ‘बिहार-डीएनए टिप्पणी’ के लिए आलोचना की और उनकी टिप्पणी को राज्य के ‘लोगों का अपमान’ करार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिहार की उजियारपुर संसदीय सीट से सांसद राय ने यहां जारी एक बयान में रेड्डी की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा, “रेड्डी की ‘बिहार डीएनए’ टिप्पणी कांग्रेस नेताओं की मानसिकता को उजागर करती है, जो जाति और पंथ के नाम पर समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

राय ने कहा, ‘‘रेड्डी की टिप्पणी राज्य के लोगों का अपमान है। राज्य में महागठबंधन सरकार को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, जिसके नेता बिहार के लोगों के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता कांग्रेस नेताओं को माफ नहीं करेगी।

खबरों के मुताबिक, रेड्डी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कथित तौर पर कहा था कि तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (जिन्हें केसीआर के नाम से जाना जाता है) में ‘बिहारी जीन’ है और उन्होंने संकेत दिया था कि वह केसीआर की तुलना में राज्य के लिए बेहतर विकल्प हैं।

उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘‘ मेरा डीएनए तेलंगाना का है। केसीआर का डीएनए बिहार का है। वह बिहार के रहने वाले हैं। केसीआर की जाति कुर्मी हैं, वे बिहार से विजयनगरम और वहां से तेलंगाना आए। तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है। ’’

 

No related posts found.