नितिन गडकरी ने पीएम मोदी को लेकर किया बड़ा खुलासा

डीएन संवाददाता

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम मोदी को लेकर एक खुलासा किया है। पढ़िये क्या कहा नितिन गडकरी ने ...

नितिन गडकरी(फाइल फोटो)
नितिन गडकरी(फाइल फोटो)


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर ये आरोप लगते रहते है कि पार्टी में सिर्फ उन्हीं की चलती है। हाल में ही दिल्ली के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के बातें सिर्फ कोरी अफवाह है।  

पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि मैं हमेशा से ही उनके विचारों का विरोध करता हूँ। मैं अपनी बात उनके सामने रखता और वो मेरी बातों को बहुत ध्यान से सुनते हैं और उस पर कार्यवाही भी की जाती है। मीटिंग के दौरान हम चार घंटे बहस करते है। हमारी पार्टी एक टीम की तरह काम करती है।   

इसके अलावा पार्टी में परिवारवाद को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं शुरुआत में पोस्टर चिपकाता था। मेरी माँ न तो सांसद थी और न ही मेरे पिता जी विधायक।  इसके बाद भी मैं इस पार्टी के अध्यक्ष बना। इससे साफ़ है कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है।  










संबंधित समाचार