निर्भया केस: सुप्रीम कोर्ट ने दोषी अक्षय की क्यूरेटिव पिटीशन की खारिज

उच्चतम न्यायालय ने देश को दहला देने वाले निर्भया कांड के एक अन्य गुनहगार अक्षय कुमार की क्यूरेटिव पिटीशन (सुधारात्मक याचिका) गुरुवार को खारिज कर दी।

Updated : 30 January 2020, 5:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने देश को दहला देने वाले निर्भया कांड के एक अन्य गुनहगार अक्षय कुमार की क्यूरेटिव पिटीशन (सुधारात्मक याचिका) गुरुवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की संविधान पीठ ने अक्षय की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज कर दी।

यह भी पढ़ें: Nirbhaya Case मुकेश की याचिका की त्वरित सुनवाई का सुप्रीम कोर्ट का संकेत

संविधान पीठ ने फांसी की सजा पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया और यह कहते हुए क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी कि उस याचिका में कोई नया आधार नहीं है।अक्षय ने याचिका मंगलवार की देर शाम दाखिल की थी। वकील ए. पी. सिंह ने ही अक्षय की ओर से याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़ें: निर्भया के दोषी पवन की अपील पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

अक्षय के पास हालांकि अभी राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाने का संवैधानिक अधिकार मौजूद है। इस मामले में अभी चौथे दोषी पवन की ओर से क्यूरेटिव याचिका दाखिल नहीं की गयी है। (वार्ता)

Published : 
  • 30 January 2020, 5:31 PM IST

Advertisement
Advertisement