पीएनबी घोटाला केस के गवाहों को धमका रहा नीरव मोदी

डीएन ब्यूरो

अदालत में भारतीय जांच एजेंसियों की ओर से पेश हुई टीम ने कोर्ट में कहा कि नीरव मोदी ने गवाहों को धमकाते हुए एक गवाह को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

नीरव मोदी
नीरव मोदी


नई दिल्‍ली: भागोड़े कारोबारी नीरव मोदी पर अब पीएनबी घोटाला केस के गवाह आशीष लड को धमकाने की बात सामने आई है। लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में भारतीय जांच एजेंसियों ने यह बात कोर्ट को बताई है।

नीरव मोदी ने आशीष को फोन करके धमकी दी थी। जिसका खुलासा कॉल डिटेल के माध्‍यम से हुआ है। उसने गवाह को कहा यदि वह कोर्ट में उसके खिलाफ सामने आएगा तो वह अपनी जान से हाथ धो बैठेगा। 

लंदन कोर्ट

इस सब पर भारतीय जांच एजेंसियों ने कोर्ट में कहा कि नीरव मोदी को जमानत नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि उसके भागने की आशंकाएं हैं। यहां तक कि उसने अपने धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग से जुड़े मामलों के गवाहों को जान से मारने की भी धमकी दी है।

मुख्य न्‍यायाधीश एम्मा अर्बथनॉट ने कहा उसके नागरिकता हासिल करने का प्रयास यह दिखाता है कि भारत से भागना चाहता है। इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि वह आत्मसमर्पण नहीं कराना चाहता है। मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होनाी है। तय की है।"

गौरतलब है कि नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर के मनी लॉड्रिंग एवं धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहा है। करीब एक साल पहले वह देश छोड़कर फरार हो गया था।










संबंधित समाचार