सावधान! निपाह वायरस को लेकर WHO ने जारी की चेतावनी, भूलकर भी न खाएं ये फल

डीएन ब्यूरो

देश में निपाह वायरस का खतरा टलने का नाम नही ले रहा है। निपाह वायरस से अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है, इसको लेकर डब्ल्यूएचओ ने गंभीर चेतावनी और इसके बचाव को लेकर कुछ खास हिदायतें दी हैं। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: देश में निपाह वायरस का खतरा टलने का नाम नहीं ले रहा है। निपाह वायरस से अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसकी वजह से केरल में फलों और सब्जियों को बैन कर दिया गया है। निपाह वायरस के चलते अब देश में 3 फलों को बैन कर दिया गया है। WHO ने दावा किया है कि निपाह वायरस चमगादड़ की लार, मलमूत्र व यूरीन वजह की फैलता है।

 

 

WHO ने निपाह वायरस का खतरा बताते हुए जिन फलों को बैन किया गया उनमें केला, आम, अंगूर हैं। इसके अलावा खजूर को खाने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।

यह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है, यानि निपाह वायरस चमगादड़ से फलों में और फलों से इंसानों और जानवरों में फैलता है। इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से इंसान को गंभीर परेशानियों से भी गुजरना पड़ सकता है। यह खतरनाक वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने का भी डर रहता है। खजूर के खेतों में काम करने वालों में भी निपाह वायरस फैलने का खतरा ज्यादा होता है, जिससे मौत भी हो सकती है।
 










संबंधित समाचार